भारतीय जनता पार्टी द्वारा मेरठ महानगर को दिए गए कार्यक्रम के अनुसार कंकर खेड़ा मण्डल अध्यक्ष श्री अशोक सबलोक जी के निर्देशानुसार वितरित किया गया मास्क व सेनेटाइजर व मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में दी गई जानकारी व मवाना नगर और हस्तिनापुर नगर के बी. ब्लाक,न्यू ब्लाक,वाल्मीकि कालोनी इत्यादि कॉलोनियों में भी चलाया गया कार्यक्रम

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

संवाददाता- बृजमोहन राघव

संपर्क सूत्र- 8433479801, 9319633191


भारतीय जनता पार्टी द्वारा मेरठ महानगर को दिए गए कार्यक्रम के अनुसार कंकर खेड़ा मण्डल अध्यक्ष श्री अशोक सबलोक जी के निर्देशानुसार आज दिनांक 14 जून 2020 को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा कंकरखेड़ा मंडल की अध्यक्षता स0 रणजीत सिंह सलूजा के नेतृत्व में कंकरखेड़ा क्षेत्र के वार्ड 23 सुभाषपुरी बूथ सख्या 104 व वार्ड 5 शिवलोक पुरी में घर घर जाकर लगभग 100 मास्क बाटे, मास्क बाटने से पहले सबके हाथो को सैनिटराइज किया तथा परिवार के सदस्यों को मास्क व सैनिटाइजर की उपयोगिता व शोशल डिस्टेंस के बारे में बताया और घर से बाहर जरूरी हो तो ही जाये अन्यथा घर पर ही रहे और अपने परिवार का ध्यान रखें तथा केंद्र में मोदी सरकार के द्वितीय चरण के 1 वर्ष पूर्ण होने पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का पत्रक वितरित किया ! इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा कंकर खेड़ा मण्डल के अध्यक्ष स0 रणजीत सिंह सलूजा व भारतीय जनता पार्टी कंकर खेड़ा मण्डल के उपाध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता जी व भाजपा कार्यकर्ता स0 जसकरन सिंह सलूजा शामिल रहे।


आज मवाना नगर और हस्तिनापुर नगर के बी. ब्लाक,न्यू ब्लाक,वाल्मीकि कालोनी, शाकुन्तल कॉलोनी, बंगाली बस्ती,बंगाली बाजार,चेतावाला में सेनेटाइजर और  मास्क वितरण किये और माननीय  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का लिखित संदेश पत्रक वितरित किये और परिवार संपर्क अभियान चलाकर भाजपा सरकार उपलब्धि गिनाई और परिवारो को मास्क सेनेटाइजर भी वितरित किये।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING