मेरठ- आज की खबरें

तेजस्वी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश

संवाददाता बृजमोहन राघव



दिनांक 14 जुलाई 2020 को अंबेडकर शिक्षा सेवा संस्थान द्वारा हाता सितारा बेगम कॉलोनी क्षेत्र में स्थानीय लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया गया सात की संस्था द्वारा निशुल्क फेस मास्क वितरण किया गया इस अवसर पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र नाथ बाल्मीकि जी प्रदेश सचिव उमेश बाल्मीकि जी प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रदेश कोषाध्यक्ष कोषाध्यक्ष श्री धीरज सूर्यवंशी जी प्रदेश संयुक्त  सचिव श्री आशीष कुमार जी  जिला मंडल अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कल्पना धानुक जी  सरिता सरिता बाजपाई जी संध्या धानुक जी जितेन नारायण जी जितेन्द्र नारायण जी रोबिन धानुक जी  तानिया धानुक जी आरती रावत जी रिया रावत जी




सदर बाजार पुलिस ने घेराबंदी कर आबूलेन फवारा चौक से एक वाहन चोर को पकड़ा,वाहन चोर का नाम सुभान निवासी हवेली सोतीगंज का रहने वाला है, बताया जा रहा है कि चोरी के वाहन खरीद कर उसको काटने के लिए अपने ठिकाने पर लेकर जा रहा था फिलहाल  सदर बाजार पुलिस वाहन चोर से पूछताछ में जुटी है

सांसद राजेंद्र अग्रवाल  द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख ऐशिया की सबसे बड़ी वाहन चोरी व चोरी के वाहनों का कटान करने वाली मंड़ी की शिकायत की तो सदर पुलिस ने सोतीगंज में दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए सदर पुलिस का कहना है कि इन कैमरों का कंट्रोल रूम सदर थाने में बनेगा जहां से सोतीगंज की पल-पल की लोकेशन सदर थाने को मिलती रहेगी। कई राज्यों की पुलिस पर यहाँ हमला भी हुआ हैं।




दिल्ली लक्ष्मी नगर गली नंबर 1 मैं बाल्मीकि समाज के जिन लोगों के मकान ढहादिए गए थे उन लोगों के से मिलने के लिए दिल्ली के पदम श्री सांसद श्री हंस राज हंस जी पूर्व विधायक प्रत्याशी श्री करण सिंह कर्मा श्री संत लाल सांवरिया रामचंद्र चौराया ईस्ट लक्ष्मी मार्केट विश्वास नगर थाने के सामने बाल्मीकि बस्ती के उजड़े मकानों का जायजा लेने पहुंचे लगभग 24 घंटे में सभी सिविक सुविधाऔ वे कानूनी कार्रवाही करने का ठोस आश्वासन दिया

संवाददाता लक्ष्मी राघव बाल्मीकि



संपर्क सूत्र 9319633191

             8433479801

I BUILT MY SITE FOR FREE USING