मेरठ- एडीजी जोन ने किया सदर थाने का निरीक्षण  कोविड केयर हेल्प डेस्क की जानकारी ली



तेजस्वी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश


संवाददाता - बृजमोहन राघव



एडीजी जोन ने किया सदर थाने का निरीक्षण

कोविड केयर हेल्प डेस्क की जानकारी ली

मेरठ, 1, जुलाई (प्र)। एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल ने बुधवार को थाना सदर बाजार का निरीक्षण करते हुए थाने में बने ‘कोविड केयर हेल्प डेस्क’ का जायजा लिया तथा कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिसकर्मियों से जानकारी ली। एडीजी द्वारा अचानक थानों में कोविड केयर हेल्प डेस्क के निरीक्षण से पुलिस महकमे में हडकंप मचा हुआ था। इस दौरान सीओ सदर बाजार हरिमोहन सिंह व थाना प्रभारी विजय गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING