तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
संवाददाता बृजमोहन राघव मेरठ
ब्रेकिंग न्यूज़
*
---------------------------
मेरठ- केंट क्षेत्र की जनता को अब पाईप लाईन से घरेलू गैस प्राप्त होने का रास्ता साफ हो गया है आज़ हुई बोर्ड बैठक में गेल कंपनी के प्रस्ताव को मध्य कमान को प्रेषित कर दिया गया । उपाध्यक्ष विपिन सोढ़ी बोले ये बड़ी उपलब्धि ।
*केंट बोर्ड ने बढाया दुकानों का किराया*
केंट बोर्ड की आज़ हुई बोर्ड बैठक में केंट फंड प्रोपर्टी की दुकानों का मासिक किराया 3 गुना तक बढ़ा दिया गया । किराया तो बढ़ा लेकिन इससे बहुत से अनियमित दुकानदार भी नियमित हो गए ।
*बोर्ड कर्मचारियों का होगा सामूहिक कोरोना बीमा*
बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया के कोरोना महामारी के चलते बोर्ड में कार्यरत कर्मचारियों का 5 लाख रुपये तक का सामूहिक बीमा करवाया जाएगा
*संविदा कर्मियों का ठेका होगा दोबारा*
संविदाकर्मियों का ठेका दोबारा किया जाएगा । हालांकि इस मुद्दे पर बहुत बहस हुई ।
*मंजू गोयल ने किया वाकआउट*
सदस्य मंजू गोयत संविदा ठेके पर बहस के दौरान ही सदन से चली गयी । हालांकि बाद में वजह पूछने पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया ।
*अन्य प्रस्ताव*
दिसंबर 2019 से मार्च 2020 तक आय व्यय का ब्यौरा पास
स्टोर में रखे कबाड़ की नीलामी को कमेटी बनेगी
15 अगस्त को कोरोना के चलते नही बटेंगे लड्डू
13 लाख के मेडिकल बिल पास
कर्मचारियों की वर्दी पेमेंट पास
निजी जमीन पर नही लगेंगे मोबाइल टावर
दवा घोटाला में विभागीय जांच का पुनरावलोकन होगा
व्हीकल एंट्री फीस 90 हजार से बढ़ाकर ढाई लाख प्रतिदिन की गई ।।।।। जुलाई माह का भी होगा अलग से सर्वे ।
हेण्डपम्प रिपेयर का ठेका हुआ पास
*ये रहे बैठक में मौजूद*
बोर्ड बैठक में अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनमोल सूद उपाध्यक्ष विपिन सोढ़ी सी ई ओ प्रसाद चव्हाण ब्रिगेडियर नागी एडम कमांडेंट संदीप साल्वेकर कर्नल आशीष शुक्ला मेजर काशी विश्वनाथ जी ई साऊथ मेजर एन ए मैतेई ।
सिविल सदस्य रिनी जैन बुशरा कमाल बीना वाधवा नीरज राठौड़ अनिल जैन मंजू गोयल धर्मेंद्र सोनकर व कार्यालय अधीक्षक जय पाल तोमर उपस्थित रहे
बृजमोहन राघव
संवाददाता
तेजस्वी न्यूज़ ग्रुप मेरठ
संपर्क सूत्र
93 19 63 31 91
84 33 47 98 01