मेरठ- कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने व्यापारियों की समस्याये सुनी


तेजस्वी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश

संवाददाता बृजमोहन राघव




आज सत्य प्रकाश अग्रवाल जी कैंट विधायक जी से कासमपुर व्यापारियों व क्षेत्रवासियों की समस्याओं का कासमपुर व्यापार संघ के अध्यक्ष सुरेश लोधी ने ज्ञापन दिया  गत 3 महीनों कोविड-19 कोरोना महामारी के कारण व्यापारियों के लगातार दुकान बंद रहने के कारण व्यापारियों की आर्थिक  स्थिति बहुत खराब हो चुकी है हमारे यहां बहुत छोटे दुकानदार हैं इन 3 महीनों में दुकानों का बिजली का बिल बच्चों की फीस घरेलू खर्चे बीमारी आदि में लगभग सभी व्यापारियों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है हमारा कासमपुर बाजार एकअलग बस्ती है जहां केवल कासमपुर में आर्मी के लोग बाजार में आते हैं कासमपुर में आज तक एक भी कोरोना संक्रमण नहीं मिला है लेकिन उसके बाद भी हमारे बाजार दाएं पटरी व बाय पटरी के हिसाब से और सोमवार पूरा बंद रहने के कारण व्यापारी सप्ताह में केवल तीन ही दिन व्यापार कर पा रहा है जिसके कारण छोटे दुकानदार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके है विधायक जी से मांग की हमारा बाजार सप्ताह में 6 दिन पूरे दिन के लिए खुले व हमारा कासमपुर मुख्य बाजार जो कासमपुर फाटक से शुरू होकर पहाड़ी तक फैला हुआ है जिसमें सैकड़ों दुकानदार अपनी जीविका चला रहे हैं इस बस्ती की मुख्य सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है जिसके कारण ग्राहक अब इस बाजार को अनदेखा करके किसी और बाजार का रुख करने लगे हैं जिससे हमारे सैकड़ों व्यापारियों के व्यापार चौपट होने लगा  है जगह-जगह गड्ढे होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो जाती हैं व्यापारी व क्षेत्रवासियों की समस्याओं से अवगत कराया गया है इसलिए व्यापारी हित व जनहित में लगभग 1 किलोमीटर लंबी इस सड़क को अपनी विधायक निधि से बनाकर क्षेत्रीय जनता के सभी व्यापारियों पर कृपा करें ज्ञापन देने वालों में संरक्षक ललित लाखवान श्यामसुंदर गोयल

 अध्यक्ष सुरेश लोधी

महामंत्री पिंटू सिंह कोषाध्यक्ष हंसराज गुंजन वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रसेन लोधी उपाध्यक्ष विनोद कुमार संगठन मंत्री संजय चतुर्वेदी मीडिया प्रभारी पवन गुप्ता मंत्री अरुण चौधरी हर्ष बैटरी आदि लोग उपस्थित रहे

I BUILT MY SITE FOR FREE USING