मेरठ- कैराना: नगर पालिका सभासदों ने की अवैध पशु पैठ हटवाने की मांग

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

संवाददाता लक्ष्मी राघव भगवाने

ब्रेकिंग न्यूज़



मेरठ- पूरे देश में कोरोना वायरस जैसी बीमारी से हड़कंप मचा हुआ है, और दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, वही कैराना नगर के कांधला रोड पर अवैध रूप से पशु पेठ लग रही है!,पशु पैठ संचालक कोरोना वायरस जैसी बीमारी को दावत दे रहे हैं, वहीं कैराना में डेढ़ दर्जन से भी अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से आधा दर्जन के करीब मोहल्ले सील हो गए हैं, और कैराना की जनता डर के  भय में जी रही है! बताया जाता है कि अवैध पशु पैठ में पास के राज्य हरियाणा व अन्य जनपदों से सैकड़ों की तादाद में लोग आकर पशुओं का कारोबार कर रहे हैं। कैराना की जनता को कोरोनावायरस जेसी खतरनाक  बीमारी से बचाने के लिए नगर पालिका कैराना के अनेकों सभासदों ने उप जिला अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है, सभासद पति राशिद उर्फ पोती कुरैशी, सलेहा चौधरी, सालिम चौधरी, मोहम्मद इंतजार, चांद सिद्दीकी और सभासद पति अहसान आदि ने दिए शिकायती पत्र में बताया कि कांधला रोड पर अवैध रूप से पशु पैठ चल रही है! जिसमें नहीं तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है, और नहीं नगर पालिका और जिला पंचायत का कोई ठेका छोड़ा गया है, सभासदों ने यह भी बताया कि कांधला रोड के निकट हॉटस्पॉट भी मौजूद है, जहां एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई थी, इस कारण कोरोना महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है, अब यह देखना है, कि सभासदों की शिकायत पर कैराना के लोकप्रिय उप जिला अधिकारी देवेंद्र सिंह क्या कार्रवाई करते हैं?


लक्ष्मी राघव भगवाने
संवाददाता
तेजस्वी न्यूज़ ग्रुप
संपर्क सूत्र- 93 19 63 31 91, 84 33 47 98 01

I BUILT MY SITE FOR FREE USING