मेरठ- कालाबाज़ारी को जा रहा 600 टन राशन का चावल पकड़ा



तेजस्वी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश

 संवाददाता बृजमोहन राघव




मेरठ- भावनपुर गढ़ रोड स्थित हसनपुर कदीम चौकी इंचार्ज ने देर रात चेकिंग के दौरान कालाबाजारी के लिए ले जा रहे 600 टन राशन के चावल से भरे ट्रक को दबोच लिया, वही अगले रोज सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी किशोर कुमार ने टीम के साथ पहुंचकर मामले की जांच की, उन्होंने बताया कि लोक डाउन के समय में कालाबाजारी करने वाले लगातार गेहूं व चावलों की चोरी कर बेच रहे हैं, इससे पहले भी थाना किला परीक्षितगढ़ के लक्ष्मी जिंदल व महमदपुर घड़ी के राशन डीलर को भी राशन की कालाबाजारी के साथ दबोचा गया था जिसमें अधिकारियों ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, वहीं आज मौके पर पहुंचे क्षेत्र अधिकारी ने बताया उक्त ट्रक के चालक मुदस्सिर ग्राम दोताई निवासी थाना गढ़ के अनुसार चावलों से भरा ट्रक गढ़ के एक बारात घर से भरकर हरियाणा के लिए जा रहा था ,  ट्रक चालक को ना हीं तो मालिक के नाम का पता है और ना ही हरियाणा के करनाल में किस जगह पहुंचना है इसकी भी जानकारी नहीं है, क्षेत्र अधिकारी का कहना है ट्रक में भरे चावल को ब्लॉक स्तर पर गोदाम में उतारा जाएगा इसके साथ बारात घर से किन लोगों ने चावल को कालाबाजारी के लिए भेजा है इसकी जांच की जाएगी।


I BUILT MY SITE FOR FREE USING