मेरठ- खालिस्तानी आतंकियों का  हथियार सप्लायर मेरठ निवासी अरशद गिरफ्तार

तेजस्वी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश

संवाददाता बृजमोहन राघव



मेरठ- यूपी एटीएस ने हथियार सप्लायर अरशद अली को मेरठ से गिरफ्तार किया हैं। अरशद अली ने पंजाब में आरएसएस नेता की हत्या में खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स को हथियार सप्लाई किये थे। जिसकी काफी दिनों से तलाश थी पुलिस ने बताया की अरशद अली उर्फ़ मुंशी पुत्र जमील निवासी लखीपुरा थाना लिसाड़ी गेट, जावेद निवासी राधना थाना किठौर व ग्राम टिकारी थाना जानी  निवासी आशीष ने अगस्त 2016 में आरएसएस कार्यकर्ता जगदीश कुमार के हत्यारे खालिस्तानी आतंकवादी धरमिंदर सिंह को अवैध हथियार पिस्टल (.032) की सप्लाई की थी,  इसमें से टिकारी निवासी आशीष और उसके बाद राधना निवासी जावेद को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चूका हैं, इस केस की विवेचना देश की जानी मानी जाँच संस्था NIA कर रही हैं, अरशद अली पर खालिस्तानी आतंकवादियों को हथियार सप्लाई करने के अलग भी  कई थानों में संगीन धाराओं में मुक़दमे दर्ज हैं, अग्रिम करवाई के लिए अरशद अली को पंजाब पुलिस को सौपा जायेगा

I BUILT MY SITE FOR FREE USING