मेरठ जनपद की खास खबर 01/08/2020

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- राघव प्रसाद, मेरठ



इलेक्ट्रॉनिकल शोरूम खंगाला

गंगानगर क्षेत्र में हाईवे स्थित रजपुरा पुलिस चौकी के सामने बदमाशों ने एक इलेक्ट्रिक रस शोरूम में सेंध लगाकर लाखों का माल साफ कर दिया

रक्षापुरम स्थित एडबलंयूएचोओ कॉलोनी निवासी मनु जैन का मवाना रोड स्थित रजपुरा पुलिस चौकी के सामने जैन इलेक्ट्रिकल्स के नाम से शुरू है साथ में वहां खाद बीच का काम भी करते हैं उन्हें बताया कि शाम को वह 7:00 बजे शोरूम बंद कर घर चले गए थे वह किसी काम काम से शोरूम आए को देखा सामान अस्त-व्यस्त था सूचना पर इंस्पेक्टर बृजेश कुमार पहुंचे और घटना की जानकारी ली

मनु जैन ने पुलिस को बताया कि बदमाश 10 मिक्सी ग्राइंडर 15 पंखे 10 प्रेस एक टीवी एक एलईडी 90 तारों का बंडल गल्ले से ₹6000 और शोरूम में लगे सीसीटी कैमरे की डीवीआर आदि सामान चोरी कर ले गए हैं बाद में फॉरेसिक्स टीम ने मम्मी के रास्ते छत पर क्षतिग्रस्त गिरील की जांच की

शोरूम संचालक मनु जैन के अनुसार करीब ढाई लाख का अनुमानित नुकसान हुआ है शोरूम में पिछले 3 सालों में यह चोरी की तीसरी घटना है इंस्पेक्टर थाना गंगानगर बृजेश कुमार शर्मा ने कहां कि‌फोरसिक टीम को मौके पर बुलाकर नमूने लिए ह

संवाददाता बृजमोहन राघव




मदरसे में पशु कटान 14 गिरफ्तार

दौराला गांव स्थित मदरसे में बकरा ईद के मौके पर कुर्बानी खुले मैं होने पर ग्रामीणों और हिंदु संगठन में हंगामा कर दिया

पुलिस मौके पर पहुंचकर और भीड़ को शांत किया जिसके बाद पुलिस मैं कोविड19 के कारण सरकार की गाइडलाइन मैं शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने पर 14 लोगो

को धर दबोचा ग्रामीणोकी मांग पर पुलिस ने करीब 7 घंटे बाद माफीनामा और निजी मुचलके पर सभी को छोड़ दिया गया

हिंदू संगठन धर्म रक्षा सेवा सत्संग से पुरुषोत्तम उपाध्याय भारतीय किसान यूनियन से नवाब सिंह इलाहाबाद व्यापारी नेता प्रदुमन जैन वह लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया बरामद पशु की सुपुर्दगी में दिया गया

संवाददाता लक्ष्मी राघव बाल्मीकि



दो ट्रक चावल पकड़ा भावनपुर

कालाबाजारी करके बिहार ले जा रहे थे दो ट्रकों को भावनपुर पुलिस ने पकड़ लिया इन ट्रकों में करीब 650 कुंतल चावल था इनके पास से बिहार की बिल्टी मिली बीती रात हसनपुर चौकी ने गश्त के दौरान दोनों ट्रक रुकवा लिए थे खाद आपूर्ति विभाग से शिखा पांडे तारावती टीम के साथ पहुंची ट्रक चालक नरेश और रणवीर निवासी करनाल बड़ागांव ने बताया कि वह गढ़मुक्तेश्वर से चावल लेकर करनाल के तारा वड़ी जा रहे थे

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी किशोर कुमार ने बताया कि इसकी कीमत करीब ₹930000 दोनों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही हे

संवाददाता लक्ष्मी राघव बाल्मीकि



युवक से मारपीट


बकरा ईद को लालकुर्ती थाना क्षेत्र निवासी आस मोहम्मद बहन को ईदी देने तो खाना बाजार गए थे आरोपी है कि वहां से लौटते समय हंडिया मोहल्ला निवासी यूनुस उर्फ गंजा अनिल ने साथियों के साथ मिलकर तोप खाना ग्राउंड के पास मारपीट की आसपास के लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया तो आरोपित ने उन्हें धमकी दी लालकुर्ती थाना प्रभारी रविंद्र सिंह पालावत ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी




जिटौली नाली में मिला युवक का शव

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के जिटौली नालेमें युवक का शव मिला पुलिस ने शव को बाहर निकाला और शिनाख्त कराई इसके बाद सबको मर्चरी भेज दिया गया

मृतक की पहचान आशु शर्मा पुत्र स्व श्रद्धानंद शर्मा निवासी न्यू सैनिक नगर कॉलोनी के रूप में हुई हे इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा बीएस राणा ने बताया कि आंसू शराब का आदी था कुछ महीने और रहे नशा मुक्ति केंद्र मैं भी रहा लेकिन बाद में वहां से भाग निकला बता दिया कि शव बहता देख कर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी थी

संवाददाता बृजमोहन राघव



गाय तस्करी के आरोपित की जमानत अर्जी खारिज      

न्यायालय अपर जिला एवं सत्र कोर्ट संख्या 18 हरिवंश नारायण ने गाय तस्कर के आरोपित आबिद की जमानत अर्जी खारिज कर दी

थाना अध्यक्ष मुंडाली रवि चंद्रपाल को सूचना मिली



I BUILT MY SITE FOR FREE USING