मेरठ जनपद कोरोना अपडेट 27 जुलाई 2020


तेजस्वी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश

संवाददाता - बृजमोहन राघव, मेरठ



मेरठ में तमाम कोशिशों के बावजूद नही लगी कोरोना के मामलों पर लगाम, सोमवार को 36 लोग पाये गये कोरोना पॉजिटिव, एक कैदी की भी हुई मौत, 80 साल के पल्लवपुरम के रहने वाले कैदी की कोरोना से हुई मौत, 12 हाउस वाइफ, 2 मेरठ मेडिकल कालेज के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर में भी हुई संक्रमण की पुष्टि, कुछ दिन पहले की थी मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में नोएडा के दोस्त के साथ पार्टी, परीक्षितगढ़ में रहने वाला एक सरकारी टीचर भी आया संक्रमित, कई छात्र व व्यपारी भी संक्रमण की चपेट मे, अब ज़िले में संक्रमण का आंकड़ा 2006 हुआ, मौत का आंकड़ा 88 हुआ, जबकि 1661 हो चुके हैं अब तक डिस्चार्ज, 257 एक्टिव केस बचे।



I BUILT MY SITE FOR FREE USING