मेरठ- जय भारत मंच मेरठ शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडिल मार्च निकाला

तेजस्वी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश

संवाददाता- लक्ष्मी राघव भगवाने


 जय भारत मंच मेरठ  ने बताया कि उन्होंने गत दिन भारत और चीन के बीच जारी संघर्ष में हमारे शहीद शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने अपने घरों कैंडल वे दीप जलाकर चीन का पुतला मैं कंकरखेड़ा के साधु नगर मैं जलाकर अपना विरोध प्रकट किया  मौजूद लोगों ने संकल्प लिया ना तो हम ना हम अपने पड़ोसियों को ना अपने रिश्तेदारों को चीन निर्मित वस्तु को नहीं लेने देंगे यही हम सबकी जवानों के लिए श्रद्धांजली होगी काजल सचदेव भाजपा नेत्री उनके साथ में सुमन अनीता प्रजापति विमला निशा प्रमोद कुमार अंकुश साहिब अरुण रघुवंशी आदि मौजूद रहे

संवाददाता ब्रजमोहन राघव

 संपर्क सूत्र- 9319633191, 8433479801

I BUILT MY SITE FOR FREE USING