तेजस्वी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश
संवाददाता बृजमोहन राघव, मेरठ
मेरठ में आज 35 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं इन 35 में से 20 लोगो को पहले संक्रमितों के संपर्क में आने से कोरोना हुआ हैं , 15 नए केस मिले हैं 8 छात्रों समेत मेडिकल स्टोर के सेल्समैन, एक सराफ व्यापारी का कर्मचारी, बेसिक स्कूल का कर्मचारी व अन्य संक्रमित मिले, 1433 हुआ ज़िले आंकड़ा, 74 हुआ मौत का आंकड़ा, 449 अब ज़िले में एक्टिव केस, 4147 की रिपोर्ट आना बाकी हैं। इनमे से कंकरखेडा थाने के ईसपेकटर बिजेंद्र पाल सिह राणा के चालक सुधीर मलिक व सुमित चौहान तथा हमराह भूपेंद्र कोरोना पोजिटव पाए जाने पर कंकरखेडा थाने हडकंप मच गया हैं हालाँकि इंस्पेक्टर बिजेंद्र पाल सिह राणा की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तीनो सिपाहियों को परतापुर कोरनटाइन के लिये भिजवाया गया है।