मेरठ- दिल्ली से जुड़े यूपी के 6 जिलों में अब घर-घर जाँच

तेजस्वी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश

संवाददाता-  बृजमोहन राघव



सीएम योगी के निर्देश पर दिल्ली से जुड़े छह जिलों में युद्धस्तर पर कोविड जांच का अभियान।

गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ और बागपत में हर घर पहुंच कर मेडिकल टीमें करेंगी कोविड जांच, अभियान शुरू।

तेजी से मेडिकल स्क्रिनिंग के लिए योगी सरकार ने लगाईं प्रदेश में एक लाख मेडिकल टीमें, निगरानी के लिए अलग से सर्विलांस टीमें भी ।

सभी जरूरी सुविधाओं वाले एक लाख 51 हजार कोविड बेड तैयार करने वाला पहला राज्य बना यूपी

I BUILT MY SITE FOR FREE USING