मेरठ- पार्षद जी ने सभी लोगों की समस्याओं को अपने रजिस्टर में नोट किया व सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण कराने को कहा।

तेजस्वी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश

संवाददाता बृजमोहन राघव



मेरठ- भारतीय जनता पार्टी मेरठ महानगर से नामित पार्षद श्री सतनाम सिंह नामी जी के द्वारा  कंकरखेड़ा क्षेत्र के वार्ड - 21(आर्यनगर), वार्ड- 9,(अशोकपूरी शिव मन्दिर के बाहर), वार्ड- 23(दुर्गा मन्दिर के बाहर  पैठ बाजार व  गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में), व कंकर खेड़ा शिव चौक पुलिस चौकी के बराबर में एवं निम्न वार्डो के कुछ मोहल्लों व प्रमुख मन्दिरों  में महीनो से खराब पड़े सरकारी नल तत्काल ठीक कराये जिससे क्षेत्र के लोगों व मन्दिर में पूजा के लिये आवश्यक पानी की बड़ी समस्या पर ब्रेक लगा।

वार्ड- 9 के लोगों की समस्याएँ  जैसे मन्दिर में सबमर्सिबल लगाना व रोड खराब है, उसे उठाकर बनाना आदि

पार्षद जी ने सभी लोगों की समस्याओं को अपने रजिस्टर में नोट किया व सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण कराने को कहा।

जिसमें क्षेत्र के लोगों ने नामित पार्षद सतनाम सिंह नामी जी के काम को सराहा व पार्षद जी ने आगे भी क्षेत्र के लिए हर सम्भव कार्य कराते रहने का वादा किया।।

पार्षद जी ने कहाँ यह नल ठीक कराने का काम कंकर खेड़ा के लगभग सभी वार्डो में चलेगा जो कम से कम 5 - 6 दिन नलों की मरम्मत का काम चलेगा।

 पार्षद सतनाम सिंह नामी जी के साथ कंकर खेड़ा मंडल के अध्यक्ष श्री अशोक सबलोक जी,  मंडल उपाध्यक्ष श्री ओमवीर सिंह जी , वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता डा० राजबीर पाल जी , भाजपा आईटी विभाग से जितेन्द्र पाल जी  व मोहित किरवाल जी आदि मौजूद रहे।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING