तेजस्वी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश
संवाददाता - बृजमोहन राघव, मेरठ
मेरठ- अब्दुल्लापुर में मंदिर के सेवादार की हुई निर्मम हत्या पर आज उनके परिजनों से भेंट कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की एवं दोषियों के खिलाफ प्रशासन से सख्त से सख्त कार्यवाही करने की माँग करते हुये उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ के चैयरमैन (राज्यमंत्री) श्री संजीव गोयल सिक्का जी
शोक समाचार
आज हम सब के मार्गदर्शक, महाऋर्षि वाल्मीकि मंदिर बिसवाँ के संस्थापक गुरु गुलाब शाह महाराज हम सबके बीच नहीं रहे, इनका देव संस्कार पलिया में शारदा नदी तट पर होना तय हुआ है परम पिता परमेश्वर महाराज जी की आत्मा को शांति प्रदान करें,
आज अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा गाजियाबाद की टीम ने लोनी देहात के गाँवो व कॉलोनियों मैं पौधारोपण करते हुए अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय गहलोत सुनील पीवाल पचरा रोहित बेनीवाल परवीन वेद अकाश वेद मैं कमल गहलोत वाल्मीकि अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा जिला गाजियाबाद जिला महामंत्री
अंबेडकर शिक्षा सेवा संस्थान द्वारा हाथे ईश्वर महादेव मंदिर कॉलोनी पार्क में संस्था द्वारा लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया गया साथ ही संस्था द्वारा लोगों को निशुल्क फेस मास्क वितरण किए गए इस अवसर पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ बाल्मीकि जी प्रदेश सचिव उमेश बाल्मीकि जी प्रदेश कोषाध्यक्ष धीरज सूर्यवंशी जी प्रदेश संयुक्त सचिव आशीष कुमार जी मंडल अध्यक्ष लखनऊ महिला प्रकोष्ठ कल्पना धानुक जी संध्या धानूक जी रॉबिन धानुक जी तानिया धानुक जी मीना रस्तोगी जी आरती रावत जी रिया रावत जी रोमिल मौर्या जी