तेजस्वी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश
संवाददाता लक्ष्मीराघव वाल्मीकि
मेरठ- प्यार के नाम पर फिर मिल मौत मानवता एक बार फिर से तार तार हुई प्रिया ओर उसकी बेटी वंशिका नहीं जानती थी जिस अमित नाम के लड़के से आज़ उसे सहारा मिला है कल वो शमशाद बन उन दोनो की हत्या करेगा घटना मेरठ जिले के भूडबराल गाँव की है जहाँ पर प्रिया एवं वंशिका को गला दबाकर मार दिया ओर घर में ही गड्ढा खोद दबा दिया, शमशाद नाम के व्यक्ति ने प्रिया को अमित नाम बताकर अपने प्यार मे फँसाया ओर शादी का भरोसा देकर साथ रहने लगा लेकिन भेद खुलने पर दोनो की गला दबाकर हत्या कर दी। लेकिन प्रिया की एक दोस्त किसी तरह से बजरंगदल के सम्पर्क मे आ गयी जिसके बाद बजरंगदल की महानगर टोली SSP महोदय से मिली जिसके बाद पूरा विषय खुल कर समाने आ गया