तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
संवाददाता लक्ष्मी राघव भगवाने
ब्रेकिंग न्यूज़
मेरठ मंडल के छह जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है। उन्होंने कहा है कि हर हाल में कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष सावधानी बरती जाए। बाहर से आने-जाने वालों पर नजर रखी जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए।
जून के सात दिनों में ही करीब सात सौ कोरोना केस मिलने पर कमिश्नर ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि जिलों के डीएम और अन्य अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं। लोगों का आना-जाना काफी बढ़ गया है। मेरठ मंडल के सभी जिलों में लोगों का आना-जाना बढ़ गया है। ऐसी स्थिति में लोगों को अलर्ट रहने की जरुरत है। लोग यह समझें कि अनलॉक केवल आवश्यक सेवाओं और वस्तुओं को लेकर किया गया है। आवश्यक हो तो ही घर से निकलें। हाई रिस्क ग्रुप के लोग वृद्ध, बच्चे घर से न निकलें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि संक्रमण जिस तरह बढ़ रहा है तो आम लोगों को विशेष तौर से सतर्क रहने की जरुरत है। इसके लिए प्रशासन सहयोग करने के लिए भी तैयार है, लेकिन प्रशासन को भी लोगों के सहयोग की जरुरत है। लोग खुद सतर्क रहे और दूसरों को भी सतर्क करें। यह निश्चित तौर से चिंता की बात है कि पिछले सात दिनों में मंडल के सभी छह जिलों में काफी केस बढ़े हैं।
मंडल के जिलों में अब तक संक्रमित
एक जून 99 केस
दो जून 85 केस
तीन जून 69 केस
चार जून 73 केस
पांच जून 72 केस
छह जून 106 केस
सात जून 172 केस
कुल केस 676
लक्ष्मी राघव भगवाने
संवाददाता तेजस्वी न्यूज़
संपर्क सूत्र:- 93 19 63 31 91, 84 33 47 98 01