मेरठ- ब्रेकिंग न्यूज़: अपराध नियंत्रण न करने पर दौराला थानाध्यक्ष पर गिरी गाज। एसएसपी ने चार थानेदारों को बदला।

तेजस्वी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश

संवाददाता- बृजमोहन राघव



मेरठ एसएसपी अजय साहनी ने दौराला थाना क्षेत्र में बढते अपराधों को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष जनक सिंह को हटा दिया। उनके स्थान पर एसएसआई ब्रहम्पुरी करतार सिंह को दौराला थाने की कमान सौंप दी। इनके साथ-साथ उन्होने खरखौदा थानाध्यक्ष मनीष बिष्ट को हटाकर फलावदा थाने का चार्ज दिया तथा फलावदा थानाध्यक्ष राकेश कुमार को लाइन का रास्ता दिखा दिया है। इसी प्रकार से पुलिस लाईन से अरविन्द मोहन शर्मा को खरखौदा थाने का नया इंचार्ज बनाया है। उन्होेने जानी थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्यागी को हटाकर पुलिस लाईन से ऋषिपाल सिंह को जानी थाने का नया इंचार्ज बनाया है।

अमित तोमर

I BUILT MY SITE FOR FREE USING