तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- लक्ष्मीराघव बाल्मीकि, मेरठ
मेरठ। कोरोना वॉयरस से बचाव के लिए की गई प्रधानमंत्री मोदी वह उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी की भीड़ में मास्क पहनने की ओर सामाजिक दूरी रखने की अपील का भी असर मेरठ के कुछ भाजपा नेताओं पर नहीं हो रहा क्योंकि वह जानबूझकर भाजपा के सत्ता मैं होने का लाभ उठाकर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर रहे है साथ ही धारा 144 का उल्लंघन भी कर रहे है आज जिला मेरठ के कंकरखेड़ा के शिवचौक पर आज गुरुवार को मेरठ कैण्ट भाजपा एमएलए सत्यप्रकाश अग्रवाल के समर्थक जानबूझकर गले मैं मास्क लटकाकर बिना मास्क पहने और सामाजिक दूरी का उल्लंघन करते हुए छायाचित्र मैं नज़र आ रहे है गौरतलब है की आज लाला दीवान चंद मित्तल की पहली पुण्यतिथि पर संयुक्त व्यापार संघ उपाध्यक्ष नीरज मित्तल भाजपा ने कंकरखेड़ा शिव चौक स्थित अपने प्रतिष्ठान पर भंडारे का आयोजन किया।जिसमें वो बिना मास्क पहने और सामाजिक दूरी का उल्लंघन करते हुए छायाचित्र मैं नज़र आ रहे है वही भंडारे का उद्घाटन करते हुए कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बी नज़र आये परन्तु उनकी बातों का कोई असर उनके भाजपा समर्थको पर नही हुआ क़्क़ी बिना मास्क पहने और सामाजिक दूरी का उल्लंघन करते हुए छायाचित्र मैं भोजन वितरण के समय नज़र आ रहे हैं।जिसमें नीरज मित्तल, गणेश अग्रवाल, राजेश खन्ना, आदि थे, वही इस मौके पर प्रसाद वितरण के समय हेतराम शाक्य, अंकुर गुप्ता, सचिन गुप्ता, राजन मित्तल, संजय चौधरी, तरुण रस्तोगी,जॉनी मित्तल, मनोज मित्तल, आदि उपस्थित रहे।