तेजस्वी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश
संवाददाता बृजमोहन राघव, मेरठ
आज भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर श्री लक्ष्मीकांत वाजपेई जी के 70 वे की जन्म दिन की बधाई देने के लिए उनके निवास पर कार्यकर्ताओं का आगमन रहा कोई गुलदस्ता कोई माल आए कोई स्मृति चिन्ह लेकर उनके निवासी स्थान पर पहुंचा उनको जन्मदिन की बधाई दी बधाई देने वालों में महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंगल, पीयूष शास्त्री, विवेक वाजपेई, लक्ष्मी राघव वाल्मीकि, बृजमोहन राघव, कुलदीप बाल्मीकि, शिवा, वेद, कैलाश, चंदोला, भाजपा नेत्री काजल सचदेवा, मीरा सिंह, कंचन राज, विश्वनाथ, मोर सिंह सैनी, दीपक शर्मा, अरुण रघुवंशी, सतनाम, नैनी टीसी मनोढिया, पार्षद दीपक मनोढिया, विनोद चंदोला, अनुज गहलोत, वासु गहलोत ,मनोज तिशावर, अरुण मनोढिया, विनय बेनीवाल, निशांतधवन व काफी संख्या में बाल्मीकि कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे
संवाददाता बृजमोहन राघव
संपर्क सूत्र 9319633191
8433479801