तेजस्वी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश
संवाददाता- बृजमोहन राघव
भारतीय जनता पार्टी के निर्देशों के अनुसार माननीय महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल जी महानगर उपाध्यक्ष माननीय पंडित संजय त्रिपाठी विवेक रस्तोगी जी ज्योति वाल्मीकि जी एवं मंडल अध्यक्ष हमारे बड़े भाई अशोक सब लोग जी के निर्देशों का पालन करते हुए आज आज कासमपुर सेक्टर के बूथ संख्या 138 के अध्यक्ष अरुण रघुवंशी मैं ने माननीय प्रधानमंत्री जी के पत्र घर घर जाकर वितरण किया एवं प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कार्यों का एवं महामारी महामारी में उठाए गए अति महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में अपने क्षेत्र के लोगों को जानकारी दी विशेष रुप से सर्व सम्मानित राजकुमार सोदे जी राघव बाल्मीकि जी ललित लाख वन जी राजकुमार कुड़िया जी राजेश चंडालिया जी विजेंद्र चंडालिया जी सुंदरलाल भारती जी कलीराम जी करण बाल्मीकि जी दीपक गुप्ता जी भजन लाल सोनकर जी विकास लखन जी, कृष्णा मोहन जी का सहयोग रहा