मेरठ, महिलाओं के प्रयास से कंकरखेड़ा में सफाई अभियान वह उनका सम्मान

तेजस्वी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश

संवाददाता बृजमोहन राघव


 मेरठ कंकरखेड़ा मंडल में भाजपा नेत्री बहन काजल सचदेवा के नेतृत्व में अशोक पुरी अन्य जगहों पर सफाई अभियान चलाया गया महा मारी को देखते हुए क्षेत्र में गंदगी होने के कारण  क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की सभी लोग अपने आसपास की सफाई करवाई नगर निगम से प्रवेश जी सफाई निरीक्षक एवं राजेश ऊंटवाल सुपरवाइजर सफाई कर्मचारियों को लेकर अपने सफाई कर्मचारियों को लेकर क्षेत्र की सफाई कराई तथा क्षेत्र वालों ने सभी सफाई कर्मचारियों का वह दोनों अधिकारियों का माला पहनाकर सम्मान वह धन्यवाद किया और इसमें हमारी बहन है भाई मौजूद रहे अनीता प्रजापति परमिता  कश्यप उर्मिला कश्यप पंडित जी काली प्रसाद मिश्रा  बृजमोहन शर्मा आदि मौजूद रहे


I BUILT MY SITE FOR FREE USING