तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- लक्ष्मी राघव बाल्मीकि, मेरठ
कोरोना ब्रेकिंग
कोरोना का कहर जारी, रविवार को 27 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, पॉजिटिव मरीज़ों का आंकड़ा हुआ 632, दिन में एक मरीज़ की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा हुआ 47, अनसपुरा हापुड़ रोड के रहने वाले अकाउंटेंट की हुई मौत, राजकीय बाल ग्रह के केयर टेकर, 3 शिक्षक, मारुति शोरूम के 4 कर्मचारी, ई-रिक्शा चालक समेत कैंटीन चालने वाले 4 लोगो मे कोरोना की पुष्टि, मंज़ूरनगर ज़ैदी फार्म, बाल्मीकि बस्ती शेखपुरा सबुनगोदम, खंडावली खरखौदा, मुलताननगर, रसूलपुर डोरली, प्रह्लाद नगर, ईश्वरपुरी, हरिनगर, चैपल स्ट्रीट, तेजविहार, जागृति विहार सेक्टर-9, पूर्वा ताहिर, निलोहा, हरवंश विहार, सैद विहार, प्रेम नगर, सदर से मिले कोरोना पॉजिटिव, 419 मरीज़ अबतक डिस्चार्ज, 166 केस एक्टिव, सीएमओ डॉ राजकुमार ने की पुष्टि।