तपस्वी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश
संवाददाता बृजमोहन राघव
मेरठ ब्रेकिंग
एक दिन में 5 मौत से दहला मेरठ, परीक्षितगढ़ के व्यक्ति की मेडिकल में मौत, जाकिर कॉलोनी और रोशनपुर डोरली के रहने वाले व्यक्ति की भी मेडिकल में मौत, विकासपुरी के रहने वाले व्यक्ति ने लोकप्रिय हॉस्पिटल में तोड़ा दम, सराय लालदास के कारीगर की सुभारती मेडिकल में मौत, मेरठ में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा हुआ 54, कोरोना के 33 केस और मिले, 3 दिन में 100 के आंकड़े को पार कर गया मेरठ, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने की पुष्टि, मेरठ में 705 हुआ आंकड़ा, करीब 234 एक्टिव केस...