मेरठ- मेरठ में स्वास्थ्य विभाग ने 10 साल के बच्चा को  बनाया प्राइवेट टीचर

तेजस्वी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश

संवाददाता- बृजमोहन राघव



मेरठ- यह जरूर अजीब लगेगा की 10 साल का बच्चा प्राइवेट टीचर बन सकता है लेकिन मेरठ में ऐसा हुआ हैं , दरअसल सोमवार को मेरठ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में सूची नम्बर 4 में अमीना बड़ा गांव मवाना ब्लॉक के कोरोना संक्रमित की आयु 10 वर्ष दर्शाई गयी हैं और पेशे से उसको प्राइवेट टीचर दर्शाया हैं, अब सोचने वाली बात यह हैं की जारी लिस्ट पर कोरोना संक्रमित की आयु 10 वर्ष लिखी गयी हैं तो वह इतनी कम उम्र में प्राइवेट टीचर कैसे बन सकता है , या संक्रमित की आयु 10 वर्ष नहीं हैं और अगर वो सच में 10 वर्ष का ही बच्चा हैं, तो फिर वो टीचर नही है। बहरहाल स्वास्थ्य विभाग की यह लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और इसको स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही मान रहे हैं,

I BUILT MY SITE FOR FREE USING