तेजस्वी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश
संवाददाता बृजमोहन राघव
मेरठ में दो रईसजादो ने पेट्रोल पंप पर जमकर आतंक मचाया। नशे में चूर इन कार सवार युवकों ने पेट्रोल पंप पर गनमैन को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।रहीसजादो की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस वारदात का मुख्य आरोपी रिटायर्ड कर्नल का बेटा है। जो कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से अपनी पढ़ाई पूरी कर कर हाल ही में लौटा है।
मामला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र का है ।जहां नशे में चूर दो युवकों ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर जमकर आतंक मचाया। जबरन अपनी गाड़ी में तेल भी भर लिया। जिसके बाद पेट्रोल पंप पर मौजूद गनमैन ने दोनों को पकड़ लिया ।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई ।जिस के कुछ ही देर बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। यह दोनों दोबारा उसी पेट्रोल पंप पर पहुंचे और अपनी कार से गनमैन को जान से मारने की नियत से टक्कर मार दी। गनमैन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया ।खुद एसएसपी अजय साहनी ने इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए थाना पुलिस की जमकर क्लास लगाई । आरोपी युवकों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।