मेरठ- विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल जी को उनके जन्मदिवस पर पार्टी कार्यकर्तावो व प्रियजनों ने विधायक जी के आवास पर धूम धाम से मनाया



तेजस्वी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश

संवाददाता बृजमोहन राघव, मेरठ



आज मेरठ कैंट विधानसभा के विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल जी को उनके जन्मदिवस पर उनके आवास पर कार्यकर्ताओं ने जाकर बधाई दी कार्यकर्ताओं ने मिठाई फूल माला गुलदस्ता प्रतीक चिन्ह देकर बधाइयां दी बधाइयां देने वालों ने भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा रविंद्र पासी विशाल कन्नौजिया अरुण रघुवंशी डोली पासी काजल काजल सचदेवाभाजपा नेत्री समरेंद्र चौधरी सुधीर चौधरी राघव बाल्मीकि मयक गोस्वामी अनिल सैनी देवेश तोमर मोर हसिंह सैनी राजेंद्र उपाध्याय कमल भैया राजकुमार सो दे सचिन व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे तथा विधायक जी को दीर्घायु होने की कामना की

संवाददाता बृजमोहन राघव

संपर्क सूत्र9319633191

             8433479801




I BUILT MY SITE FOR FREE USING