तेजस्वी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश
संवाददाता- बृजमोहन राघव
मेरठ, संयुक्त व्यापार संघ (अरूण-बिजेन्द्र) के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने डीएम को पत्र भेजते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बढते प्रकोप के चलते महानगर में संपूर्ण लाॅक डाउन लगाये जाने की पुनः मांग उठ रही है, जिसका महानगर के समस्त व्यापारी भी समर्थन करते है। गुप्ता ने कहा कि उपरोक्त परिस्थितियों के दृष्टीगत इस बात का भी ध्यान रखा जाये की आगामी 26 जून, 29 जून व 30 जून को विवाह समारोह के विशेष महुर्त हैं तथा इन महुर्तों में बिना सुझे भी विवाह कर दिये जाते है। उन्होने कहा कि इन तिथियों में काफी विवाह प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त आगामी 6 माह तक विवाह का कोई शुभ महुर्त लग्न ही है। अतः महानगर के व्यापारी आपसे अनुरोध करते है कि उपरोक्त विवाह की तिथियां 26, 29 व 30 जून को सुपर लाॅक डाउन से मुक्त रखे जाने का कष्ट करें।