मेरठ- संविदा सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश सूद महामंत्री राजू ढिंगिया ने स्वास्थ्य अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह जी की पत्नी के जल्द स्वस्थ होने के लिए भगवान से प्रार्थना की

तेजस्वी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश

संवाददाता लक्ष्मीराघव वाल्मीकि



आज दिनांक 24/7/20 को 2215 संविदा सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश सूद महामंत्री राजू ढिंगिया सागर सिलेलान अर्जुन महरोल सोनू बेनिवाल ने महादेव झारखंडी बाबा मंदिर में नगर स्वास्थ्य अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह जी की पत्नी के जल्द स्वस्थ होकर घर लौटने की दुआं की तथा भगवान से यह भी प्रार्थना की कि हमारे वाल्मिकी समाज के  बुद्धिजीवीयों  व  नेताओं को प्रभु सद्बुद्धि दे की वह बिना किसी लालच बिना किसी स्वार्थ के 2215+200 व अन्य सफाई कर्मचारियों के भले का काम कर अपने लालच व स्वार्थ छोड़ सफाई कर्मचारी यूनियन का जल्द से जल्द चुनाव कराने का काम करें। जिससे इन गरीब सफाई कर्मचारियों के भविष्य से खिलवाड़ न हो और नगर निगम से ठेकेदारी प्रथा जैसी समस्या को खत्म कर आने वाले भविष्य का सुधार हो सके। ं

इन सभी कामनाओं के साथ  समिति के साथियों ने खीर का प्रसाद भी वितरित किया । जिसमें कुलदीप बहनवाल, अमीत मकवाना, मनोज,दिपक जाहिदपुर, नरेश बागपत गेट आदि साथी उपस्थित रहे।



I BUILT MY SITE FOR FREE USING