आज दिनांक 19/9/2020 को प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के 70वें जन्मदिवस के  अवसर पर आयोजित सेवा सप्ताह के अन्तर्गत आज बाराह मालवीय मेमोरियल इंटर कॉलेज मऊखास, पण्डित राम स्वरूप दुर्गा विद्यालय सिसौली , सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज मुरलीपुर फूल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसौली में वृक्षारोपण किया गया, इस अवसर पर  किठौर विधायक माननीय सतवीर त्यागी जी, जिला महामंत्री श्री भंवर सिंह जी, मण्डल प्रभारी श्री देवेंद्र गुर्जर जी, जिला मंत्री श्रीमति विमला जाटव जी, मण्डल अध्यक्ष योगेंद तोमर, दिग्विजय सिंह तोमर जिठौली, अरविन्द तोमर, नरेंद्र तोमर नीटू , दुष्यंत तोमर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष , जतन पाल सिंह, दीपक समयपुर, मनोज भारद्वाज, सुंदर सैनी, आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही,

I BUILT MY SITE FOR FREE USING