मेरठ से 25 लाख की नकली दवाई बरामद ,तीन गिरफ्तार

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
संवाददाता लक्ष्मी राघव भगवाने
ब्रेकिंग न्यूज़



मेरठ में नकली दवाओं की सूचना पर छापा मारकर लगभग 25 लाख की नकली दवाई बरामद की हैं। छापेमारी के दौरान  टीम के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाड़ी तौड़फोड़ कर दी 



जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की संयुक्त टीम ने आज सुबह मेरठ में कई जगहों पर छापा मारा।  वहीं एक जगह टीम पर हमला कर दिया गया। इसमें टीम के दो सदस्य चोटिल हो गए और टीम की एक गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। एफएसडीए की ओर से आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।


 मेरठ ड्रग इंस्पेक्टर पवन शाक्य ने बताया कि 

मुखबिर की सूचना के बाद एफएसडीए की टीम ने लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेट बैंक कॉलोनी के सामने अफसर अली के घर पर छापा मारा। इस दौरान अफसरअली के घर से तीन प्रकार की नकली औषधियां बरामद की गई। वहीं अफसर से प्राप्त सूचना के आधार पर टीम मुस्तकीम के घर पहुंची। टीम ने यहां से करीब पांच लाख की नकली दवाइयां बरामद की। इस दौरान मुस्तकीम ने तीसरे व्यक्ति के बारे में भी जानकारी दी। 

इसके बाद टीम ने आदिल के घर छापा मारा। आदिल के घर से 12 लाख की नकली औषधियां बरामद की गई है। यह सभी पांच प्रकार की औषधियां हैं। टीम ने सभी औषधियों का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया। 


छापेमारी के विरोध गाड़ी तोड़ी टीम से हाथापाई


बताया गया कि छापेमारी का आदिल ने जबरदुस्त विरोध करते हुए टीम पर हमला बोल दिया। हमले में टीम के दो सदस्य चोटिल हो गए। इसके अलावा टीम की एक गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। एफएसडीए टीम की ओर से आरोपी के खिलाफ लिसाड़ीगेट थाने में रिपोर्ट कराई गई है। 


25 लाख की नकली दवाई बरामद

  

इस दौरान टीम ने बड़ी मात्रा में नकली औषधियां बरामद की है। तीनों लोगों के घर से बरामद की गई औषधियों की कुल कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई गई है। 


3 आरोपी पकड़े


वहीं सूचना मिलने पर लिसाड़ीगेट थाने की पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इनके संपर्क में और कितने लोग इस काम को कर रहे हैं।


सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला का कहना है कि मामला जानकारी में आया है। स्वास्थ्य विभाग की ड्रग्स टीम पर हमला किया गया है।  टीम की ओर से तहरीर आई है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING