तेजस्वी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश
संवाददाता ब्रजमोहन धाकड़ मेरठ
आज हीरालाल अस्पताल के सामने सीपी टैंक स्वच्छता अभियान में बरसात की समस्या को देखते हुए नाले की सफाई का ध्यान किया गया पोकलेन मशीन द्वारा सफाई अभियान करा गया
जिसमें जलभराव से वार्ड मुक्त हुआ क्षेत्रीय सभासद मनमोहन जौहरी रवि शेखर सफाई निरीक्षक तुलसी मोहन सुपरवाइजर कमल मनोठिया सुपरवाइजर अपने-अपने सफाई कर्मचारियों को लेकर सफाई करवाई गई तथा क्षेत्र वालों ने क्षेत्र के पार्षद इंस्पेक्टर सुपरवाइजर का धन्यवाद दिया
मेरठ में काफी समय से पुलिसकर्मियों द्वारा सब्जी वालों का उत्पीड़न हो रहा था जो भुखमरी के कगार पर आ गए थे क्षेत्रीय सभासद मनमोहन जौहरी के प्रयास से सब्जी विक्रेताओं को पास बनवाएं गए क्योंकि पुलिस उनका उत्पीड़न ना करें पाय
संवाददाता बृजमोहन राघव
संपर्क सूत्र 84 33 47 98 01