यूपी बोर्ड रिजल्ट में बागपत का रहा जलवा। हाईस्कूल में रिया तो इंटर में अनुराग रहे टाॅपर।

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

संवाददाता - बृजमोहन राघव

संपर्क सूत्र-  8433479801, 9319633191




माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश यानी यूपी बोर्ड के मेरठ परिक्षेत्र कार्यालय के अंतर्गत शनिवार को 10.89 लाख परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी हुआ। परीक्षा परिणाम में मेरठ से सटे बागपत जनपद का दबदबा रहा तथा हाईस्कूल व इंटर दोनो ही परीक्षा में यहां के छात्रों ने टाॅप किया। 

जिसमें हाई स्कूल में बागपत की रिया जैन ने 96 दशमलव 67 फीसद अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे नंबर पर बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा 95.83 फीसद अंक पाकर रहे। 

इसी प्रकार से इंटरमीडिएट में बागपत के अनुराग मलिक ने पहला स्थान प्राप्त किया उन्हें 97 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं। दूसरे नंबर पर प्रयागराज के प्रांजल 96 प्रतिशत अंक पाकर रहे और तीसरे नंबर पर औरैया के उत्कर्ष शुक्ला 94.80 फीसद अंक प्राप्त कर रहे। यूपी बोर्ड रिजल्ट में बागपत जनपद के छात्रों द्वारा पूरे प्रदेश में परचम फहराये जाने पर सभी में खुशी की लहर थी।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING