तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
संवाददाता -लक्ष्मी राघव भगवाने
ब्रेकिंग न्यूज़
लखनऊ में कोरोना पर हालात बिगड़े, लखनऊ के अस्पतालों में कोरोना बेड फुल, लखनऊ के अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं, हज हाउस और दूसरी जगहों पर भेज रहे, पीजीआई,लोहिया,केजीएमयू में बेड फुल, लखनऊ में कोरोना वायरस संक्रमण फैला, 8-8 घंटे मरीज एम्बुलेंस में घूम रहे हैं, लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में बेड फुल, आज लखनऊ में 392 नए केस सामने आए, लखनऊ की स्वास्थ्य व्यवस्था लड़खड़ाई।
लखनऊ- यूपी में 24 घंटे में 2250 कोरोना के मरीज मिले, 24 घंटे में 38 कोरोना मरीजों की मौत हुई, 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के 392 केस, कानपुर में 168 नए कोरोना के मामले मिले, 24 घंटे में नोएडा में 125 कोरोना के केस, वाराणसी में 73,प्रयागराज में 100 केस मिले, गोरखपुर में 89,हरदोई में 68 नए केस मिले, झांसी में 104, शाहजहांपुर में 58 केस मिले
लखनऊ- बड़े व्यापारी अश्विनी कपूर ने की आत्महत्या, अश्विनी कपूर फ्लैट में फांसी लगाकर दी जान, कपूर के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं, नैनीताल समेत कई शहरों में है होटल-व्यवसाय, विभूति खंड के रोहतास प्लूमेरिया का मामल
कानपुर- पुलिस ने जय वाजपेई को अरेस्ट किया, अपराधी विकास दुबे का खजांची था जय, SSP दिने कुमार ने जय वाजपेई से की पूछताछ, 3 SUV गाड़ियों से नंबर प्लेट हटाए थे, नंबर प्लेट हटा विकास दुबे हुआ था फरार, फायरिंग में जय की लाइसेंसी कारतूसों का इस्तेमाल हुआ था, आपराधिक साजिश में शामिल होने पर किया गया अरेस्ट
कुशीनगर- जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडॉउन, संक्रमण रोकने के लिए दो नगर में संपूर्ण लॉकडॉउन, पडरौना और सेवरही को किया गया लाकडाउन, घर से निकलने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा, पालन ना करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 377 पहुंची
मीरजापुर- जिले में खुलेआम बिक रहा गांजा, हीरोइन, पुलिस, आबकारी, एसओजी की मिलीभगत, महीना देकर मादक पदार्थों की लगती है दुकानें, हीरोइन और गांजा बेंचने का वीडियो वाइरल, अर्जुनपुर,विन्ध्याचल बंधवा महावीर मंदिर का मामला, देहात कोतवाली के इलाके का मामला
प्रयागराज- सोमवती अमावस्या पर संगम पर श्रद्धालुओं का हुजूम, श्रद्धालू त्रिवेणी में लगा रहे आस्था की डुबकी, सावन महीने में सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व, श्रद्धालू संगम से जल भरकर ले जा रहे शिवालय, गंगा जल से भगवान शिव का कर रहे जलाभिषेक
कासगंज- दो पक्षों में हुए विवाद में फायरिंग, फायरिंग में एक पक्ष के दो लोग घायल, दोनों घायल जिला अस्पताल में भर्ती, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार, गोली चलने से इलाके में मचा हड़कंप, अमांपुर के नगला किशन का मामला
नोएडा - बदमाश युनूस मालिक मुठभेड़ में घायल, पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में एक बदमाश मौके से फरार, घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती, 1 बाइक-1 तमंचा बदमाश से बरामद, फेस 3 थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़
प्रयागराज में (25,000) हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, बदमाश सुनील भारतीय गिरफ्तार, 1 फरार, पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, घूरपुर इरादतगंज हवाई पट्टी के पास मुठभेड़
मेरठ- अस्थाई जेल में कैदी ने की आत्महत्या, 29 जून से एक्साइज एक्ट में जेल में था, चादर का फंदा बनाकर की आत्महत्या, बाथरूम में मिला कैदी कैलाश का शव, छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज में है जेल
कानपुर देहात
पेड़ पर लटका मिला किसान का शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, पत्नी की 10 साल पूर्व हो चुकी थी मौत, 2 दिन पूर्व गांव में किसान से हुई थी मारपीट, थाना मंगलपुर क्षेत्र के उड़नावापुर गांव
देवरिया- मासूम बच्चा और मां खींच रहे स्ट्रेचर, परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाए आरोप, वार्ड में पहुंचाने के लिए देनी पड़ती है रिश्वत, पैसा न होने पर खुद खीच रहे स्ट्रेचर, जिला अस्पताल परिसर का मामला
संभल
सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को रौंदा, हादसे में दो लोगों की मौत,2 लोग घायल, हादसे में दो सिपाही गंभीर रूप से घायल, असमोली के संभल जोया रोड का मामला
लखीमपुर
विधायक बाला प्रसाद कोरोना पॉजिटिव, विधायक का पोता-बेट पॉजिटिव था, विधायक के पॉजिटिव आने पर हड़कंप, डीएम शैलेंद्र सिंह ने दी जानकारी
84 33 47 98 01