तेजस्वी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश
संवाददाता लक्ष्मीराघव वाल्मीकि
हापुड़- दिनांक 24 .7.2020 को सदर विधायक हापुड़ ने सेतु निर्माण के अधिकारी के साथ गांव असरा व गांव अयादनगर के पूलों का निरीक्षण किया और शीघ्र ही सेतु निगम के द्वारा पुलों का निर्माण कार्य होगा। उपस्थित राजीव अग्रवाल ,दिनेश त्यागी मंडल अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष मुनेश त्यागी, अजय भास्कर नामित सभासद ,हेमंत सैनी जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा ,सत्यवीर गुर्जर, प्रवीण चौधरी सीतादेई मंडल उपाध्यक्ष ,अभिमन्यु चौधरी मंडल अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी, और गांव के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।