तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता - विकास उपाध्याय, सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर जनपद में आज आई रिपोर्ट में फिर मिला 1 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़। अभी तक जिले में मिल चुके कुल 142 कोरोना संक्रमित मरीज। आज 16 लोगो को किया गया डिस्चार्ज। उपचार के बाद कुल 93 मरीज हो चुके है डिस्चार्ज। जिले के कुल 3 कोरोना संक्रमितो की हो चुकी है मौत। जिले में कोरोना मरीज़ एक्टिव की सख्या 46
दो कोरोना पॉजिटिव की मौत। दोनो मृतक डुमरियागंज तहसील के,एक का इलाज के दौरान बस्ती के कैली हास्पिटल व एक का इलाज मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा था इलाज। CMO सीमा राय ने की पुष्टि। जनपद में करोना से अब तक 5 की हुई मौत।