हापुड जनपद में कोरोना की ताजा खबर

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता -  प्रवीण सेठी हापुड


 

आज कोरोना वायरस के8 नए केस- कुल संख्या 209   कोरोना  वायरस से   देवलोक कॉलोनी निवासी कचहरी में पेशकार नारायण सिंह का  निधन हो गया  मेरठ मेडिकल में उनका उपचार चल रहा था जिले में पांचवी  मौत से हड़कंप मच गया है स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कन्या कल्याणपुर और रफीक नगर निवासी कुछ लोगों के सैंपल लिए थे बृहस्पतिवार को रिपोर्ट मिली जिसमें 8 मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है इसमें 7 लोग रफीक नगर एक कन्हैया कल्याणपुर का है संबंधित क्षेत्र को सील कर दिया गया है साथ ही मरीज के संपर्क में आए लोगों की तलाश करके उनके सैंपल एकत्रित किए जा रहे हैं अब तक कोरोनावायरस से हापुड़ जिले में 5 मौत  अब तक हो चुकी  है 

  

रिपोर्टर  प्रवीण सेठी हापुड़7906332824

I BUILT MY SITE FOR FREE USING