तेजस्वी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश
संवाददाता लक्ष्मी राघव भगवान
आज सदर विधायक हापुड श्री विजय पाल आढतीजीने जिले के पूर्व उपाध्यक्ष योगेंद्र चौधरी जी के साथ अपने द्वारा प्रस्तावित परतापुर रजवाहा के हो रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया एवंम सिंचाई विभाग के अधिकारियों से उपयुक्त रजवाहा मैं शीघ्र पानी छोड़ने के लिए कहा इस कार्य से ग्राम उदयपुर दयानतपुर नली भडंगपुरभिममयरीलुखराडागढीकाकोडुशैखपुर जैतपुर नूरपुरभमैडा आदि गांवों के किसान लाभान्वित होंगे तथा माननीय सदर विधायक श्री विजय पाल आडती जीने वृक्षारोपण भी किया और यह संदेश दिया के मनुष्य को अपने जीवन में वृक्ष लगाना जरूरी चाहिए जिस में उपस्थित नामित सभासद अजय भास्कर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के हेमंत सैनी भाजपा नेता देवेंद्र प्रजापति दीपक चंद्रा आदि लोग मौजूद रहे।