तेजस्वी लाइव चैनल उत्तर प्रदेश
संवाददाता- प्रवीण सेठी हापुड
7906332824
हापुड । ब्रेकिंग न्यूज़
उप्र आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने हथियार सप्लायर जावेद को रविवार को हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया। वह किठौर थाना क्षेत्र में राधना गांव का रहने वाला है। वह खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) को हथियार सप्लाई कर रहा था। उससे कुछ हथियार और रुपये भी बरामद हुए हैं। कुछ महीने पहले एटीएस ने आशीष नामक सप्लायर को गिरफ्तार किया था। वह भी खालिस्तानी आतंकियों से मिला हुआ था।