हापुड़- पुलिस ने मृतक युवक पर किया मुकदमा दर्ज

तेजस्वी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश

संवाददाता बृजमोहन राघव




हापुड़-उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ देहात थाना पुलिस का अजीबो गरीब कारनामा सामने आया हैं।एक युवक ने थाने में मृतक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं।

सूत्रों के अनुसार मामूली विवाद के लिए गांधी विहार कॉलोनी निवासी इस्माइल ने अपने ही पड़ोसी मृतक सोनू पुत्र श्रीचंद के खिलाफ देहात थाने में तहरीर दी हैं।जिससे मिली तहरीर के आधार पर देहात पुलिस ने 323, 325, 504 धारा में मुकदमा दर्ज किया हैं। पुलिस दबिश में आरोपी को पकड़ने पहुंची तो परिजनों से पता चला कि 12 वर्ष पहले युवक की जमीनी विवाद में जनपद गौतमबुद्ध नगर में मौत हो चुकी हैं। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया हैं।


मिली जानकारी के अनुसार थाने में दी गई तहरीर में इस्माइल ने लिखा था कि 07/03/2020 को वह डीजल लेने जा रहा था तभी पड़ोसी सोनू ने उसे रास्ते में रोककर पीड़ित के साथ मारपीट व गाली-गलौज की।जिसमें पीड़ित के 2 दांत टूट गए थे।थाना देहात क्षेत्र की साइलो चौकी पर आपसी फैसला गया था।मगर जब भी पीड़ित सोनू से दांत सही करवाने के लिए कहता है, तो सोनू गाली-गलौज व मारपीट के लिए हावी हो जाता है।अतः मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की कृपा करें।

पुलिस ने बिना जांच करें ही इस तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

आपको बता दें वैसे तो रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थानों के चक्कर काटते-काटते लोगों की चप्पलें घिस जाती हैं,पर तब भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाती हैं।एक कहावत में सुना भी होगा कि पुलिस रस्सी का सांप बना देती हैं।इस केस में तो पुलिस ने मृतक को ही मुजरिम बना दिया हैं।इस मामले से पुलिस की काबिलियत पर सवाल उठता हैं।अब पुलिस मामले को दबाने में जुटी है।

हालांकि मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन का कहना है कि थाना देहात में 253/20 में मुकदमा दर्ज किया गया हैं।थाने में जब भी कोई फरियादी लड़ाई-झगड़े की रिपोर्ट दर्ज कराने आता है तो उसकी रिपोर्ट दर्ज कर ली जाती है।उसके बाद ही मामले की जांच करके दोषी और निर्दोष का पता लगाया जाता है।उसके बाद निर्दोष का नाम निकाल दिया जाता है और दोषी आरोपी को पकड़ा जाता है। इस मामले में भी ऐसा ही है।इसमें मृतक सोनू के नाम को निकाल दिया जाएगा और मुकदमा लिखवाने वाले व्यक्ति से पूछताछ की जाएगी कि उसने गलत नाम क्यों लिखवाया?उसके बाद सही नाम दर्ज करके कार्यवाही की जाएगी।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING