तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
संवाददाता - प्रवीण सेठी हापुड
79 06332824
हापुड़- कलेक्टर गंज हनुमान नगरी हापुड़ जब से लोक डाउन शुरू हुआ है तब से गरीबों की सेवा कर रही है कलेक्टर गंज में युवाओं द्वारा लगभग ढाई माह से गरीबों की सेवा की जा रही है सभासद शशि मुंजाल ने बताया युवाओं द्वारा ट्रेनों में जा रहे प्रवासियों को पानी की वह खाने की व्यवस्था कराई जा रही है इसके अलावा पंजाबी समाज के सहयोग से भी सैकड़ों गरीबों को कच्चा खाना बांटा जा रहा है उन्होंने बताया गरीबों के लिए सुबह से ही खाना बनना शुरू हो जाता है और गरीबों को बटवाया जाता है इस को विशेष रूप से सफल बनाने में पंजाबी युवा नेता कपिल मुजाल योगेश मुजाल सोनू बिट्टू राजेश शर्मा डिंपल हरीश कुमार आदि सहयोग कर रहे हैं