हापुड़- सरस्वती शिशु मंदिर रामनगर हापुड़ अडा मेरठ की एक संस्था 'सहयोग एक कदम समृद्ध भारत की ओर' से वृक्षारोपण कार्यक्रम

तेजस्वी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश

संवाददाता- प्रवीण सेठी, हापुड़



हापुड़- नन्द लाल सेखडी सरस्वती शिशु मंदिर रामनगर हापुड़ अडा मेरठ की एक संस्था 'सहयोग एक कदम समृद्ध भारत की ओर' से वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुये उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ के चैयरमैन श्री संजीव गोयल सिक्का जी राज्यमंत्री जिसमें संस्था के अध्यक्ष श्री शिवम गोयल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के समरसता श्री अनिल गर्ग जी,  विघालय के व्यवस्थापक श्री अनिल अग्रवाल जी, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र जी, राजेश जी, रचित जी, ममता जी, सोनिया जी, भावना जी, प्रधानाचार्य ब्रजबाला जी आदि गणमान्य लोगों उपस्थित रहे।

सभी का ह्रदय से धन्यवाद।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING