8 जून से सभी कोर्ट खुलेंगी, हाईकोर्ट के आदेशानुसार 8 जून को हाईकोर्ट के अधीन

तेजस्वी न्यूज लाइव उत्तर प्रदेश

संवादाता- सूरज कुमार मछल,

नगीना जनपद बिजनौर 

मोबाइल- +91 70609 41759

 

ताज़ा खबर

 आठ से खुलेगी सभी अदालतें। हाईकोर्ट के आदेशानुसार 8 जून को हाईकोर्ट के अधीन आने वाली सभी जिला अदालतें पूरी तरह खुलेगी। कोर्ट के पीठासीन अधिकारियों से कहा गया कि वह कोर्ट में सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। हाईकोर्ट ने कहा है कि पांच बजे तक रूकने की बाध्यता नहीं होगी। अधिकारी जितना जल्द अपना काम खत्म करके अपने घर जा सकते हैं।।।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING