तेजस्वी न्यूज़ लाइव नई दिल्ली
सवांदाता- नितिन पाण्डेय
CBI ने FICN के केस में फरार आरोपी कुलदीप सिंह दुआ को गिरफ्तार किया। कुलदीप सिंह पिछले 7 सालों से बैंकाक में छिपा हुआ था और इसके ख़िलाफ़ LoC (Look out Circular) जारी था जिसके बाद इसे बैंकाक से डिपोर्ट किया गया और यहां दिल्ली लाकर गिरफ़्तारी हुयी।