नई दिल्ली- भारत-चीन झड़प को लेकर बड़ी खबर भारत के 20 जवान शहीद और चीन के 43 सैनिक मारे गये।

तेजस्वी न्यूज़ लाइव नई दिल्ली

सवांदाता- नितिन पाण्डेय, 


नई दिल्ली- भारत-चीन झड़प को लेकर बड़ी खबर.


20 भारतीय जवानों के शहीद होने की खबर, शहीद सैनिकों की संख्या और बढ़ सकती है : सूत्र, करीब 4 घंटे तक चलती रही झड़प, चीन के भी 43 जवान मारे जाने की खबर, चीन का एक कमांडिंग ऑफिसर भी मारा गया, हिमाचल से सटी चीनी सीमा पर अलर्ट जारी, हिमाचल पुलिस ने सभी खुफिया एजेंसियों को किया अलर्ट.

I BUILT MY SITE FOR FREE USING