तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- विशाल ओझा, प्रयागराज
प्रयागराज- जिला गंगापार, भाजपा मंडल मऊआइमा ग्रामीण के रामनगर उमरी सेक्टर में व मऊआइमा ब्लॉक के मलाकबेला, जमुई शेखपुर ग्राम सभाओं में कोरोनावायरस के चलते असहाय व वंचितों में भाजपा शीर्ष नेतृत्व व गंगापार यशस्वी भाजपा जिलाअध्यक्ष श्रीमान अश्वनी द्विवेदी जी व भाजपा काशी क्षेत्र मंत्री श्रीमती निर्मला पासवान जी के दिशा निर्देशानुसार मैं आलोक भूषण त्रिपाठी भाजपा मंडल मऊआइमा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में 500 मास्क व सैनिटाइजर वितरण किया गया। साथ में गंगापार जिलाअध्यक्ष हिंदू जागरण मंच अभिषेक यादव जी, पूर्व विधायक सोरांव विधानसभा स्वर्गीय रंग बहादुर पटेल जी की पुत्री संगीता पटेल जी, विवेक मिश्रा जी, चंद्रशेखर पांडेय जी, लाल चन्द्र चमार जी, धर्मेंद्र विश्वकर्मा जी, पवन पांडेय जी, छोटू जी,नीरज पांडेय जी,राम सुंदर मिश्रा जी उपस्थित रहे आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद आभार इसी तरीके निरंतर मऊआइमा ग्रामीण में संकल्पित भाव से सेवा जारी रहेगी।