प्रयागराज- लैक डाउन के दौरान विद्यालय की फीस माफी, बिजली बिल माफी के संदर्भ में सांसद रीता बहुगुणा जोशी जी का घेराव करने की तिथि में परिवर्तन किया गया है अधिवक्ता व सामाजिक संगठनों द्वारा

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- शिव मिश्रा, प्रयागराज



कोरोना रूपी वायरस से लॉकडाउन में स्कूलों की फीस माफ एवं बिजली की बिल मांफ  करने के लिए अधिवक्ताओं एवं सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौसम खराब होने के कारण माननीय सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी जी के घर का घेराव का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है अधिवक्ता एवं सामाजिक संगठन के लोगो ने आज हाई कोर्ट के पूर्व बार अध्यक्ष I.K चतुर्वेदी एवं डिस्ट्रिक्ट बार प्रयागराज मंत्री श्री राकेश द्विवेदी से मिलकर आंदोलन को गति देने की रणनीति बनाई गई और सहयोग मांगा  जिसका नेतृत्व जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व संयुक्त मंत्री नितिन कुमार दुबे  एवं श्रीश चंद दुबे जी ने किया जिसमें कोरोना रूपी वायरस के कारण ला कडाउन में सभी सरकारी निजी संस्थानों के बच्चों की फीस माफ करने साथी नए सत्र में प्रवेश के दौरान एडमिशन शुल्क न लेने वह सभी स्कूलों के निश्चित फीस निर्धारित करने की बात बताई इस  के बाद बार के पूर्व अध्यक्ष एवं मंत्री ने कहा कि इस वैश्विक महामारी जो कि राष्ट्रीय आपदा है और हर वर्ग परेशान है इस संकट की घड़ी में स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर फीस एवं बिजली का बिल के लिये व्यापारी पर दबाव बनाया जाना अनुचित है लॉकडाउन के कारण सभी वर्गों का व्यवसाय बंद है ऐसे में लोग फीस देने एवं बिजली का बिल देने में असमर्थ है सरकार से मांग है कि स्कूल एवं बिजली का बिल को कोरॉना काल के समय के लाक डाउन के समय की फीस माफ एवं बिजली का बिल मांफ करने के लिये कहा जाए और ऐसा न करने पर उनके विद्यायल  खिलाफ कार्यवाही की जाये जो सरकार की वह खुद मांफ करे  मिलने वले   प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप नितिन कुमार दुबे ,श्रीश चंद्र दुबे ,इरशाद उल्ला,अभय मिश्रा, ,कुमुद कांत पांडे रजनीश मिश्र  पवन यादव प्रशांत पांडे आदि लोग शामिल रहे

I BUILT MY SITE FOR FREE USING