फरुखाबाद- कायमगंज में एक और मिला कोरोना का मरीज, क्षेत्र हाॅट स्पाॅट घोषित


तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- राहुल सिंह, फरुखाबाद



कायमगंज/फर्रूखाबाद। जनपद में लगातार कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। जिससे अब प्रशासन किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं करना चाहता है। कायमगंज रेलवे रोड मोहल्ला झील क्षेत्र में एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। जिससे आज प्रशासन ने कायमगंज टीपी चैराहा से स्टेशन तक के एरिया को हाॅटस्पाॅट घोषित किया है। 

आज सायं काल क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह गौर प्रभारी निरीक्षक डाॅ. वीपी राय सहित भारी पुलिस बल ने टीपी चैराहा से स्टेशन तक के सभी दुकानदारों को कल से पूर्णता दुकाने बंद करने के निर्देश दिए। जानकारी पर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि रेलवे रोड के पास मोहल्ला झील के अंतर्गत एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। लिहाजा मरीज के घर से 500 मीटर की परिधि में आने वाले क्षेत्र को हाॅटस्पाॅट घोषित किया गया है। जिसके अंतर्गत टीपी चैराहा से रेलवे स्टेशन तक की सभी दुकाने आगामी 14 दिनों तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं ।आप लोगों को विदित हो कि कायमगंज मैन चैराहा से कस्बा चैकी ,नई बस्ती रोड ,गंगादरवाजा रोड सहित पहले ही कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने से हाॅटस्पाॅट घोषित हो चुके हैं । तथा पूर्णता सील कर दिए गए हैं । अब कायमगंज में केवल मैन चैराहा से टीपी चैराहा, जटवारा रोड, बाईपास कंपिल रोड, गल्ला मंडी से सीपी तिराहा पर ही दुकानें खुलेगी

I BUILT MY SITE FOR FREE USING