फरुखाबाद-  डाॅ महेंद्र अपनी जान की परवाह किए बिना करोना से जंग लड़ते हुए । कई दिनों से अभी तक हजारों की संख्या में मास्क और सेनीटाइजर निशुल्क वितरण किया।

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- राहुल सिंह, फरुखाबाद



कायमगंज/फर्रूखाबाद। कोरोना से जंग हर हाल में जीतेंगे  डाॅ महेंद्र अपनी जान की परवाह किए बिना करोना से जंग लड़ते हुए । कई दिनों से अभी तक हजारों की संख्या में मास्क और सेनीटाइजर निशुल्क बांटते हुए लोगों को जंग के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसी सिलसिले में आज उन्होंने कुल गालिब पर थर्मल स्कैनिंग कैंप लगाया। जहां उन्होंने सैकड़ों लोगों की थर्मल स्कैनिंग कर मास्क और सैनिटाइजर बांटे कर मांस और सैनिटाइजर बांटे समाजसेवी डाॅ0 महेंद्र ने कहा मैं जीवन भर  गरीबों बेसहारा  लोगो बेजुबान पशु पक्षियों के लिए  अपनी निस्वार्थ भाव से तन मन धन को समर्पित करते हुए  सेवा दे रहा हूं और देता रहूंगा चाहे इसके लिए मेरे खून का एक एक कतरा  लग जाए।  मैं कभी भी पीछे नहीं हटूंगा यह कहना  किसी और का नहीं बल्कि जनपद के प्रमुख समाजसेवी कोरोना के असली महायो(ा  कस्बा कायमगंज निवासी  महेंद्रा आई हास्पिटल के चेयरमैन  डाॅ महेंद्र गुप्ता का है आज जनपद के कोरोना या(ा प्रमुख समाज सेवी मुख्यमंत्री व राज्यपाल व कई वरिष्ठ मंत्रियों व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सम्मानित डसॅ महेंद्र ने कायमगंज के  मुख्य पुल गालिब बस स्टाप के पास थर्मल स्कैनिंग कैंप लगाकर सैकड़ों मास्क सेनीटाइजर बांटते हुए जनता जनार्दन आने जाने वाले सभी राहगीरों को वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति जागरूक किया उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने आपको अगर इस महामारी  से सुरक्षित रखना है तो उसके लिए जरूरी है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मास्क लगाकर रखें उन्होंने लोगों से अपील की कि आपका जीवन आपके ही हाथ है सभी जनता जनार्दन समस्त देशवासियों सहित पूरे विश्व  को अगर इस महामारी से बचना है तो हमें नियमों का पालन कड़ाई से पालन करना पड़ेगा हम सभी को अपने नियमित खानपान में पौष्टिक आहार को लेना होगा जो हमारी इम्यूनिटी पावर को बढ़ाएं सोशल ड

I BUILT MY SITE FOR FREE USING