फरुखाबाद- पिछले दिनों लूट का चौथा आरोपी तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार


तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- राहुल सिंह, फरुखाबाद




कायमगंज/फर्रूखाबाद। घर में घुसकर लूट के फरार आरोपी को पुलिस ने आज तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा जो जिंदा कारतूस व 1850 रूपये बरामद हुए हैं। 

जानकारी के अनुसार के कायमगंज के नगर मोहल्ला के मोहल्ला चिलौली पठान परमानंद की मील के रहने वाले जैनेन्द्र अग्रवाल के घर में 11 जनवरी को घर मंे दिन दहाडे शादी कार्ड देने के बहाने से घर में घुसकर चार बदमाशों ने बुजुर्ग दम्पत्ति को लूट लिया था। तत्कालीन कोतवाल विनय प्रकाश राय ने 48 घंटो में मामले का खुलासा करते हुए 14 जनवरी को तीन लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जिनमें धर्मेन्द्र कोहली, करन उर्फ पप्पू, व अतर सिंह निवासी शमशाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। चैथे बदमाश देवेन्द्र यादव उर्फ पिंटॅू पुत्र रामचन्द्र निवासी प्रानपुर पलौरा थाना विशनगढ़ का नाम प्रकाश में आया था। जो कि फरार चला रहा था। मुखबिर की सूचना पर  कोतवाल विनय प्रकाश राय व चैकी प्रभारी दिनेश भारती ने गुरूवार को सुबह 6 बजे दमदाम मोड के पास अताईपुर जाने वाले रास्ते पर देवेन्द्र यादव उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर लिया

I BUILT MY SITE FOR FREE USING